मंडी में गोबर के ढेर पर झाड़ियां-कूड़ा फेंकने पर भिड़ें दो परिवार, मारपीट के दौरान बेलचा लगने से एक व्यक्ति की मौत

पुलिस ने एक ही परिवार के चार लोगों सहित नौकर के खिलाफ किया मामला दर्ज, जांच शुरू

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
मंडी। जिला मंडी के बाग शलाणा गांव में गोबर के ढेर पर झाड़ियां और कूड़ा फैंकने पर दो परिवार आपस में भिड़ गए और मारपीट में बेलचा लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान बृज लाल निवासी गांव बाग शलाणा के रूप में हुई है। वहीं, हत्या के आरोपों के तहत एक ही परिवार के चार लोगों और नौकर समेत पांच पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए शिमला भेजा गया है। पुलिस के अुनसार बाग शलाणा के हत्यारोपी प्रेमलाल और उसकी पत्नी कली मृतक के गोबर के ढेर के पास काम कर रहे थे। आरोपी पति-पत्नी ने गोबर के ढेर पर कूड़ा और झाडियां फेंक दीं। जब बृजलाल ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पति और पत्नी को गोबर के ढेर पर से झाड़ियां और कूड़ा हटाने को कहा तो झगड़ा शुरू हो गया।
यह भी पढ़े: रोटरी क्लब शिमला मिडटाउन ने किया कारगिल दिवस पर शहीद जवानों की याद में पौधारोपण
झगड़ा हाथापाई तक पहुंचाहा। उसी समय प्रेम सिंह का बेटा-बहू और नेपाली नौकर भी मारपीट के लिए मौके पर आए। जिस पर बृज लाल का बेटा और उसका छोटा भाई पिता को बचाने मौके पर पहुंचे। इस दौरान बेलचे के वार से बृज लाल बेहोश होकर गिर गया। दूसरे पक्ष के लोग मौके पर से पूरे परिवार को जान से मारने की धमकियां देकर चले गए। इसी दौरान साथ ही मनरेगा के तहत रास्ते के काम में लगी महिलाएं भी मौके पर पहुंच गईं। परिवार के सदस्यों ने बृज लाल को नागरिक अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया। डीएसपी अरुण मोदी ने कहा कि ने पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 

Ads