चंबा के एसपीओ के साथ दो लोगों ने की मारपीट, आई गंभीर चोटें, मामला दर्ज

0
3

चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा में ड्यूटी से लौटते समय दो लोगों ने एसपीओ के साथ मारपीट की, हालत यह रही कि उन्होंने एसपीओ को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जिससे एसपीओ को गंभीर चोटें भी आई हैं. जब एसपीओ घायल अवस्था में घर लौटे तो उनकी पत्नी यह देखकर दंग रह गई और तुरंत ही उन्हें अस्पताल ले जाकर गई. इसके बाद आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई.

दरअसल 8 अगस्त को सकोटी में ड्यूटी खत्म कर एसपीओ सुखलाल जब अपने गांव दिवाला लौट रहे थे, तो दो भाइयों यशपाल और प्रीतम ने उन्हें रास्ते में रोक लिया, इससे पहले वह कुछ समझ पाते उन दोनों ने एसपीओ पर लाठियों से हमला कर दिया. दोनों भाइयों ने एसपीओ को उनके घर तक दौड़ाया, साथ ही इस दौरान वे उन पर लाठियां बरसाते रहे. यशपाल और प्रीतम ने एसपीओ का तब तक पीछा किया जब तक वह घर में नहीं घुस गए इसके बाद अरोपी वापिस लौट गए.

जब सुखलाल को उनकी पत्नी ने लहूलुहान देखा तो वे दंग रह गई, उनकी पत्नी बिना देवी ने तुरंत एक्शन में आते हुए उनके पति के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. बता दें की इस मारपीट से एसपीओ सुखलाल को सिर-टांगों सहित शरीर के अन्य भागों पर गंभीर चोटें आई हैं.

डीएसपी शेर सिंह ने बताया कि एसपीओ के साथ मारपीट दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ जांच कर रही है.