ब्लड बैंक सोसायटी ढालपुर में एक्स-रे टैक्निशियन के भरे जाएंगे दो पद

0
4

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कुल्लू । जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू ने सूचित किया है कि ब्लड बैंक सोसायटी ढालपुर कुल्लू में एक्स-रे टैक्निशियन के दो पद खाली हैं। इसके लिए 18 से 45 वर्ष की आयु के पात्र तथा इच्छुक उम्मीदवार जिनके पास एक्स-रे टैक्निशियन का डिप्लोमा हो, जिला रोजगार अधिकारी के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01902-222522  अथवा ई-मेल अचानससन/हउंपसण्बवउपर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उपरोक्त पदो ंके लिए 10 से 12 हजार रूपए का वेतन निर्धारित किया गया है।