ढांक में पांव फिसलने से दो सगे भाइयों की मौत,जानिए पूरा मामला

0
5
मौत
मौत

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

सोलन। जिला सोलन के उपमंडल कंडाघाट के तहत गांव गौड़ा में ढांक से पांव फिसलने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई । ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार को उनकी गाय मर गई थी। गांव के लोग इकट्ठे होकर उसे दफनाने के लिए गए थे, उसी समय संजीव पुत्र उमादत्त (40) का पैर फिसल गया जिसे बचाने  के लिए दूसरे भाई दविंदर (35) ने कोशिश की।

यह भी पढ़े:- केंद्रीय मंत्री के बयान पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का पलटवार, बोले…  केंद्र की ओर से अब तक एनडीआरएफ की मदद के अलावा कुछ नहीं मिला

लेकिन वह भी संभल नहीं पाए और दोनों भाई ढांक से खाई में गिर गए जिसकी वजह से दोनों की मौत हो गई। दोनों भाइयों का क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।