आदर्श हिमाचल ब्यूरो
सोलन। जिला सोलन के उपमंडल कंडाघाट के तहत गांव गौड़ा में ढांक से पांव फिसलने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई । ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार को उनकी गाय मर गई थी। गांव के लोग इकट्ठे होकर उसे दफनाने के लिए गए थे, उसी समय संजीव पुत्र उमादत्त (40) का पैर फिसल गया जिसे बचाने के लिए दूसरे भाई दविंदर (35) ने कोशिश की।