आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। ज़िला निर्वाचन अधिकारी सोलन के निर्देशानुसार आगामी लोक सभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन तथा वल्नरबिलिटी मेपिंग के कार्य के लिए जरूरत पड़ने पर दो से तीन वाहनों (टेक्सी) को ज़िला प्रशासन सोलन द्वारा स्वीकृत दरों पर उक्त कार्यों के सफल संचालन के लिए लगाया जा सकता है। यह जानकारी सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी कसौली गौरव महाजन ने दी।
यह भी पढ़े:- एपीएमसी के अध्यक्ष और उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने किया पटईला गांव का दौरा, अग्नि प्रभावितों को बांटी राहत सामग्री
गौरव महाजन ने कहा कि इच्छुक कमर्शियल वाहन मालिक व फर्म ज़िला प्रशासन सोलन द्वारा स्वीकृत दरों पर अपने वाहन (टेक्सी) को उपरोक्त कार्य के लिए लगवाना चाहते है, वे प्रथम जनवरी, 2024 को प्रातः 11.00 बजे तक उपमण्डलाधिकारी अधिकारी कसौली के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।