आदर्श हिमाचल ब्यूरो
किन्नौर: रिकांगपिओ जिला मुख्यालय में पुलिस ने दो युवकों से 10.8 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी अशोक रतन ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर रिकांगपिओ पुलिस टीम ने कोठी गांव के पास गाड़ी नंबर (HP14B-3525) में सवार दो युवकों संजीव ठाकुर (36) पुत्र गोपाल ठाकुर निवासी गांव मझेवडी, तहसील कुमारसैन, जिला शिमला व राहुल कौशल (32) पुत्र मनोज कौशल निवासी गांव राबोन, सपरून जिला सोलन के पास से 10.8 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
चिट्टे के साथ गिरफ्तार युवक
उन्होंने कहा कि दोनों के खिलाफ थाना रिकांगपियो में अभियोग संख्या 19/22 धारा 21 व 29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस अब दोनों से कड़ी पूछताछ कर रही है, ताकि उनके साथ इस धंधे में और कौन-कौन शामिल हैं तथा जिले के अब तक किन क्षेत्रों में नशे की सप्लाई कर चुके हैं।
एसपी ने कहा कि इससे पूर्व 28 जनवरी को जिला पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई द्वारा गुप्त सूचना पर पंकज कुमार टापरी स्थित निवास स्थान के कमरे से 5.00 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था।
पुलिस पूछताछ में पंकज कुमार ने बताया कि चण्डीगढ़ स्थित अपने संपर्क सूत्रों से नशीले पदार्थ खरीद कर जिला किन्नौर में लाया करता था। जिस पर पुलिस ने चण्डीगढ़ स्थित नया गांव, जिला मोहाली में राजबीर / राजू पुत्र बंगाली दास से भी 4.94 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। यह तीसरा मामला है किन्नौर में चिट्टे के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया गया।