आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। टेलीकॉम विमेंस वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन (TWWO), बीएसएनएल सर्कल ऑफिस, कसुम्पटी द्वारा न्यू शिमला, सेक्टर-2 स्थित ‘उड़ान’ मानसिक रूप से विशेष बच्चों के केंद्र में एक सामाजिक दान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर संस्था को मिठाई और धनराशि भेंट की गई। ‘उड़ान’ संस्था विशेष रूप से 6 से 40 वर्ष आयु वर्ग के मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कार्यरत है इस कार्यक्रम के दौरान कुल 40 बच्चे उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व TWWO की अध्यक्ष शकुन सिंह, उपाध्यक्ष नीना नेगी, डीजीएम भावना शर्मा तथा संगठन की अन्य सक्रिय सदस्यों ने किया। TWWO की इस पहल से बच्चों और संस्था के स्टाफ में उत्साह और आनंद का माहौल देखने को मिला। शकुन सिंह ने उड़ान संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समाज में ऐसे बच्चों को सशक्त बनाने के लिए हरसंभव सहयोग दिया जाना चाहिए। उन्होंने सामाजिक कल्याण के प्रति TWWO की प्रतिबद्धता को दोहराया और आमजन से भी ऐसे संस्थानों को समर्थन देने की अपील की है।