UGC पे स्केल लागू करवाने को लेकर शिमला के कॉलेजों में भूख  हड़ताल पर बैठे शिक्षक,उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

शिमला: कॉलेजों और विवि के शिक्षकों के लिए यूजीपी पे स्केल लागू न होने पर शिक्षकों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। सोमवार को राजधानी शिमला के कॉलेजों सहित प्रदेश भर के कॉलेजों में शिक्षकों  1 दिन की भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं और मांगे पूरी न होने पर आगे भी उग्र आंदोलन में हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दे दी है। 

Ads

संघ ने पे स्केल लागू करने की मांग को लेकर 12 मई से यूजी की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का बहिष्कार किया है ओर मांगे पूरी करने को दी गई सात दिन की समयसीमा 19 मई को समाप्त हो गई है। अब शिक्षकों ने मांग पूरी होने तक मूल्यांकन कार्य बंद रखने का एलान किया है।

संघ के महासचिव डॉ. रामलाल शर्मा ने कहा कि सभी शिक्षक भूख हड़ताल पर बैठें है। 24 मई से कॉलेज परिसरों में यूजीसी पे स्केल लागू करने की मांग को लेकर दोपहर 12:30 से 1:30 बजे तक हर रोज मांग के समर्थन में धरना देंगे। इसके बाद बैठक करेंगे। इसके बाद भी सरकार ने मांग पूरी नहीं की तो 30 मई से भूख हड़ताल की जाएगी।