ऊना: काम से निकाल दिया तो फोन पर धमकाता है चालक, केस दर्ज 

धमकी
धमकी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना क्षेत्र के खड्ड गांव में एक व्यक्ति के साथ धक्का-मुक्की और धमकाने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता नवीन दत्ता, निवासी खड्ड, जिला ऊना ने आरोप लगाया है कि इसके पास एक व्यक्ति बतौर चालक सेवा दे रहा था।

 

यह भी पढ़े:- यह कैसा प्रशासन! अस्पताल पहुंचने के बाद भी वृद्ध महिला की नहीं ले रहा कोई सुध, पढ़िए पूरा मामला 

 

इसकी अनुचित हरकतों के चलते इसने उसे काम से निकाल दिया। नवीन का आरोप है कि उक्त व्यक्ति उसे मोबाइल पर धमकाता रहता है। बीते 26 जून को खड्ड में आरोपी और इसके साथी ने उसका रास्ता रोककर धक्का-मुक्की और गाली गलौज की। शोर मचाने पर दो लोग मौके पर आए तो दोनों भाग गए। उधर, डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि मामले में जांच जारी है।