ऊना; हिमाचल प्रदेश सरकार के 60 यूनिट तक बिजली फ्री करने के फैसले से राज्य के आम आदमी को राहत मिल रही है और फ्री बिजली वाले उपभोक्ता खुल कर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और प्रदेश सरकार का धन्यवाद कर रहे हैं। ऊना सदर विस क्षेत्र में 60 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले 8449 उपभोक्ताओं का बिल ज़ीरो आया है। उपभोक्ताओं से अब मीटर रेंट के 40 रुपये और फिक्स चार्ज के 15 रुपये भी नहीं लिए जा रहे हैं, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिली है, जिससे सरकार के इस फैसले का वह भरपूर लाभ उठा रहे हैं।
इस बारे जानकारी देते हुए अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग खुशविंदर सिंह ने बताया कि ऊना उपमंडल -1 के तहत 1938 उपभोक्ताओं, उपमंडल-2 के तहत 1897, संतोषगढ़ के तहत 1965 तथा मैहतपुर के 2649 बिजली उपभोक्ताओं को अप्रैल माह में शून्य बिल आया है। ऊना सदर विस क्षेत्र के तहत इन सभी उपभोक्ताओं की बिजली की खपत 60 यूनिट से कम है तथा सरकार के निर्णय के अनुसार इनका बिजली का बिल ज़ीरो आया है।