ऊना: फलदार पौधे लगाने का सबसे उपयुक्त समय, बागवानी विभाग करेगा 30 हजार फलदार पौधे वितरित 

ऊना का बागवानी विभआग करेगा तीस हजार फलदार पौधे वितरित
ऊना का बागवानी विभआग करेगा तीस हजार फलदार पौधे वितरित
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
ऊना।  मानसून के मौसम में बागवानी विभाग जिला ऊना द्वारा फलदार पौधों के वितरण का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। विभाग ने लगभग 30,000 विभिन्न फलदार पौधे जैसे आम, किन्नू, माल्टा, निंबू, लीची, अमरुद, पपीता इत्यादि किसानों को वितरण हेतु जिले के पांचों विकास खंड कार्यालयों में पहुंचा दिए हैं तथा किसान इन पौधों को खरीद कर अपने खेतों में लगा रहे हैं। यह जानकारी देते हुए डॉ. के. के. भारद्वाज, विषय विशेषज्ञ (बागवानी), जिला ऊना ने बताया कि आजकल फलदार पौधे लगाने का समय बहुत ही उपयुक्त है, इसलिए फलदार पौधों का बगीचा तैयार करने के इच्छुक किसान अपनी डिमांड संबंधित विकास खंड के बागवानी विकास अधिकारी के पास तुरंत जमा करवा दें ताकि उनकी मांग के अनुसार फलदार पौधों का इंतजाम किया जा सके।
डॉ. भारद्वाज ने बताया कि किसान जितना जल्दी फलदार पौधे लगा देंगे उनके उतने ही ज्यादा चलने की संभावना रहती है इसीलिए फलदार पौधे लगाने का कार्य 15 अगस्त से पहले पूर्ण कर लें। आम की किस्म में मल्लिका, चौसा एवं लंगड़ा, माल्टा की किस्मों में मोसंबी एवं जाफा, अमरूद की किस्मों में इलाहाबाद सफेदा, लखनऊ-49, श्वेता एवं ललित, लीची की किस्मों में देहरादून इत्यादि किस्में किसानों को अच्छा मुनाफा दे सकती हैं तथा यह किस्में ऊना की जलवायु के अनुकूल हैं।
वहीं उप-निदेशक बागवानी जिला ऊना डॉ. सुभाष चंद ने कहा कि केंद्र सरकार की एकीकृत बागवानी विकास परियोजना में विभिन्न फलदार पौधे लगाने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान राशि किसानों एवं बागवानों को प्रदान की जा रही है। इसके लिए किसान पौधे खरीद कर बगीचा लगाने के उपरांत अपना आवेदन अपने विकास खंड के बागवानी विकास अधिकारियों के पास जमा करवाएं ताकि उन्हें पात्रता के अनुसार अनुदान राशि प्रदान की जा सके।
डॉ. सुभाष चंद ने बताया कि बागवानी बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार का एक अच्छा साधन है तथा अधिक जानकारी के लिए किसान डॉ. के. के. भारद्वाज, विषय विशेषज्ञ (बागवानी) के मोबाइल नंबर 98050-11264, बागवानी विकास अधिकारियों विकास खंड ऊना से डॉ. नेहा 89880-79518, हरोली से डॉ. कविता 8263986808, बंगाणा से डॉ. संगीता 98160-74991, अंब से डॉ. रिधिमा 94181-53728 एवं गगरेट से डॉ. शिव भूषण 94183-95844 के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
Ads