आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सैनिक विभाग के आह्वान पर अग्नीवीर सेना भर्ती योजना से प्रभावित हज़ारों युवाओं ने जन्तर मन्तर पर एक विशाल रैली कर धरना दिया।इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस,पूर्व सैनिक विभाग के चैयरमेन सेवानिवृत्त कर्नल रोहित चौधरी, पदाधिकारी व अनेक पूर्व सैनिक भी इसमें शामिल हुए।
सेवानिवृत्त कर्नल रोहित चौधरी ने बताया कि अग्नीवीर सेना भर्ती योजना से पूर्व देश के विभिन्न राज्यों से लगभग डेढ़ लाख युवाओं ने पुरानी सैन्य भर्ती योजना के तहत शारीरिक व मेडिकल परीक्षण पास कर लिए थे व उन्हें सेना में नौकरी दी जानी थी।इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए लाखों युवाओं ने महीनों कड़ी मेहनत की व कोचिंग भी ली थी। परन्तु भाजपा ने इसी बीच चुपचाप एक लंगड़ी सेना भर्ती योजना अग्निपथ लागू कर दी व पहले से परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफ़ल रहे इन डेढ़ लाख युवाओं को नौकरी से वंचित रख उनके भविष्य को चौपट कर दिया। इससे केंद्र सरकार की युवाओं को रोज़गार से वंचित करने की मंशा भी जग जाहिर हो गई है।
इनमें से अधिकांश युवा ओवर एज होने से अब भविष्य में भी यह परीक्षा नहीं दे पाएंगे।इन युवाओं ने जब अपना हक़ मांगा तो उनके ख़िलाफ़ पुलिस बल प्रयोग कर लाठीचार्ज व पुलिस केस तक बनाए। जिससे दुखी होकर सैंकड़ों युवाओं ने बिहार से लेकर दिल्ली तक लगभग 1100 किलोमीटर पैदल मार्च कर सरकार द्वारा उन्हें इंसाफ देने को कहा।परन्तु अभी तक केन्द्र की भाजपा सरकार टस से मस तक नहीं हुई। अंततः इन युवाओं के एक डेलिगेशन ने विगत 26 दिसम्बर 2023 को कांग्रेस पार्टी के सांसद व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी से दिल्ली में मुलाकात कर उनके साथ हुए अत्याचार से पूरी तरह से अवगत कराया व उन्हें इन्साफ की लड़ाई लड़ने व न्याय दिलाने का आग्रह किया।
यह भी पढ़े:-पंचायत उपचुनाव के लिए मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशित, 17 तक दर्ज होंगे दावे या आपत्तियां
राहुल गांधी जी ने इन युवाओं की बात सुनकर सभी को उनके ह़क व न्याय की लड़ाई सड़क से संसद तक तब तक लड़ने का भरोसा दिलाया जब तक कि युवाओं को इन्साफ नहीं मिल जाता।इसी सन्दर्भ में अखिल भारतीय कांग्रेस ,पूर्व सैनिक विभाग के चेयरमैन कर्नल चौधरी ने दिल्ली के जन्तर मन्तर पर हज़ारों युवाओं संग उन्हें उनके ह़क दिलाने के लिए शान्ति पूर्ण रैली व धरना प्रदर्शन कर उनकी आवाज़ को बुलन्द करते हुए केन्द्र सरकार को चेताया कि “यदि इन युवाओं को सेना में भर्ती करने का अवसर नहीं दिया तो देशभर में युवा केन्द्र सरकार के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन करने को मज़बूर होंगे,जिसकी जिम्मेदार केन्द्र की भाजपा सरकार होगी।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी युवाओं के साथ खड़े होकर उनके ह़कों की आवाज़ बुलन्द करने व इन्साफ दिलाने के लिए सदैव तत्पर व प्रतिबद्ध है।