शिक्षा मंत्री से मिला बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ, उठाई बैच वाइज नियुक्ति की मांग

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। रोजगार की राह ताक रहे शारीरिक शिक्षक मंच आनी की कार्यकारिणी विधायक किशोरी लाल सागर और जिला कुल्लू के वरिष्ठ कार्यकत्ता एवं उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा की अगवाई में शिक्षा मंत्री गोविन्द ठाकुर से मिले। कार्यकारिणी के प्रधान राकेश शर्मा एवं सचिव रनधीर सिंह ठाकुर ने शारीरिक शिक्षकों की बैच वाईज नियुक्ति करने की मांग की।

उन्होंने कहा कि पिछले लगभग कई वर्षों से पी ई टी की नियुक्ति नहीं हुई है। अतः बेरोजगार शारीरिक शिक्षक सतिंदर शर्मा, अविनाश शर्मा, संजय ठाकुर, अशोक नेगी, सिट्टू, कुलदीप सिंह और संजय कुमार इन सभी ने हिमाचल सरकार से आग्रह किया कि अपनी करुणा मय द्रष्टि  शिक्षकों पर भी डाले। और जल्द से जल्द शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति की जाए।