यह दुर्भाग्यपूर्ण है की कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय द्रोहियों के चंगुल में फंसी है : गणेश दत्त

0
4

• नवजोत सिद्धू पाकिस्तान के जनरल को झप्पी पाते है, कन्हैया कुमार जेएनयू में देश के टुकड़े होंगे इंशा अल्ला, हर घर मे अफ़ज़ल के नारे लगाते है.
• प्रदेश फैसला करे कि देश द्रोहियों के साथ जाना है या राष्ट्रवादियों के जाना है.

शिमला: भाजपा के चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख एवं हिम्फेड के चेयरमैन गणेश दत्त ने भाजपा मुख्यालय शिमला में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता की मुश्किल समय मे हर संभव मद्द की, कोरोना काल मे प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका अहम रही है उसके लिए देश और प्रदेश उनका आभारी है.

कोविड महामारी के समय कोई भूखा ना रहे इसके लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के3 अंतर्गत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन बांटा यह पूरे विश्व मे बड़ा मुद्दा है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की 96 करोड़ जनता को मुफ्त वैक्सीनशन प्रधान लगवाई है को और हमारे मुख्यमंत्री
जयराम ठाकुर के नेतृव में हिमाचल नो वन आया है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते है. उन्होंने उत्तराखंड में हिमाचल टोपी और शॉल पहनीं थी, हिमाचल के लिए यह गर्व की बात है.

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकर हिमाचल के सपूत है.
देश और हिमाचल में समन्वय बना रहे और विकास की धारा हिमाचल में चलती रहे इसके लिए इन चुनावों में भजापा को जितना है. केंद्र में भाजपा , प्रदेश में भाजपा और उपचुनाव में भाजपा ही होगा.

गणेश दत्त ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण की कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय द्रोहियों के चंगुल में फाँसी है, कांग्रेस के
3 स्टार प्रचारक नवजोत सिद्धू पाकिस्तान के जनरल को झप्पी पाते है, कन्हैया कुमार जेएनयू में देश के टुकड़े होंगे इंशा अल्ला, हर घर मे अफ़ज़ल के नारे लगाते है.

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का आचरण महिलाओं के प्रति ठीक नहीं है.यह कांग्रेस की सोच को दर्शाता है.
प्रदेश फैसला करे कि देश द्रोहियों के साथ जाना है या राष्ट्रवादियों के जाना है.

उन्होंने कहा कि भाजपा देश के सम्मान की बात करती है और कांग्रेस देश के टुकड़े करने की बात करती है.
कांग्रेस पार्टी अपनी नीति को स्पष्ठ करे.