आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को कोरोना वायरस से उबरने के बाद होने वाली समस्याओं को लेकर दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया है। एम्स अधिकारियों की ओर से मंगलवार को इस बात की जानकारी दी गई।
रमेश पोखरियाल निशंक को कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद 9 मई को एम्स से डिस्चार्ज किया गया था। इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर डॉक्टरों की टीम का आभार जताया था। उन्होंने लिखा, ‘कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एम्स दिल्ली में अपने इलाज के पश्चात सकुशल घर वापसी पर एम्स की कोविड चिकित्सक टीम को हृदय की गहराइयों से धन्यवाद और विनम्रतापूर्वक आभार।’