आदर्श हिमाचल
नई दिल्ली: हिमाचल की हमीरपुर लोकसभा सीट से सांसद और केंद्र में सूचना व प्रसारण तथा खेल व युवा मामले मंत्रालय का दायित्व संभाल रहे अनुराग ठाकुर ने पवन पुत्र हनुमान की पूजा अर्चना के साथ हनुमान जयंती का शुभारंभ किया और सभी को शुभकामनाएं दी। संकटमोचन की जयंती के अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पूजा अर्चना करते हुए अपना एक वीडियो भी टि्वटर हैंडल पर साझा किया।
पवन तनय संकट हरण मंगल मूरत रूप ।
राम लखन सीता सहित ह्रदय बसौ सुर भूप ॥श्री हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।
संकटमोचन, मारुति नंदन बजरंगबली की कृपा सम्पूर्ण सृष्टि पर बनी रहे 🙏🏻 pic.twitter.com/dUzmFnlYPz
— Anurag Thakur (मोदी का परिवार) (@ianuragthakur) April 16, 2022
पोस्ट के माध्यम से ठाकुर ने जनता को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं भी दी वीडियो साझा करते हुए अनुराग ठाकुर ने लिखा भगवान मारुति की सभी पर कृपा दृष्टि बनी रहे।