आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन मनाली सर्किट हाउस में सीमांत क्षेत्रों में आपदा से उत्पन्न हालात की समीक्षा की, इस बैठक में सीमा सड़क संगठन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा हुई। इस बैठक में आपदा से हुए नुकसान, पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति एवं प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के प्रयासों पर विशेष रूप से विचार विमर्श किया गया और सावित्री ठाकुर ने सभी विभागों को राहत एवं पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात मंत्री महोदया ने पुरानी मनाली, सोलंग, पलचांग, समाहड़ तथा बहांग गांवों का दौरा कर ग्राउंड ज़ीरो से हालात का जायजा लिया। इन क्षेत्रों में हाल ही में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उन्होंने बताया कि सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा इन इलाकों में सड़कें बहाल करने तथा सुधार कार्य में तेजी लाई जा रही है, ताकि सामान्य जनजीवन यथाशीघ्र पटरी पर लौट सके। सावित्री ठाकुर ने नालसू व मनालसू नाला के समीप बसे गांवों का भी दौरा किया और स्थानीय लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं इस आपदा को लेकर गंभीर हैं और केंद्र सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ राहत एवं पुनर्वास कार्यों में जुटी हुई है। मनाली सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने मीडिया को आपदा राहत कार्यों, पुनर्निर्माण और सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी, इस दौरे के अंत में सावित्री ठाकुर ने मनाली मॉल रोड पर स्थित भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।