भारी बारिश से नुकसान का निरीक्षण करने हिमाचल आएंगे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री 

फोरलेन के निर्माण में तेजी लाने के  लिए प्लान भी तैयार,

0
5
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

शिमला। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, बादल फटने व बाढ़ से क्षतिग्रस्त नेशनल हाईवे, फोरलेन परियोजनाओं का निरीक्षण करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी अब शुक्रवार को हिमाचल आएंगे। केंद्रीय मंत्री के हिमाचल दौरे का संशोधित शेड्यूल जारी हो गया है। बताया जा रहा है कि  नितिन गडकरी मंडी और कुल्लू में बरसात से क्षतिग्रस्त किरतपुर-मनाली फोरलेन का निरीक्षण करने के अलावा कालका-शिमला फोरलेन को हुए नुकसान का भी जायजा लेंगे।

 

केंद्रीय मंत्री के दौरे की तैयारियों को लिए मंडी में शुक्रवार को एनएचएआई के अधिकारियों ने प्रशासन के साथ बैठक की। फोरलेन के निर्माण में तेजी लाने के  लिए प्लान भी तैयार किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि फोरलेन को 12 दिनों में ही वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया जाएगा। 

 

मंडी और कुल्लू में फोरलेन को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए अब केंद्रीय मंत्री गडकरी के साथ एनएचएआई की एक्सपर्ट कमेटी भी हिमाचल दौरे पर आ रही है। बताया जा रहा है कि कमेटी कैंची मोड़ से किरतपुर तक के फोरलेन का निरीक्षण भी करेगी। वहीं अगर एक्सपर्ट कमेटी को सब सही लगा तो अगस्त के बाद किरतपुर से नेरचौक तक फोरलेन को यातायात के लिए पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा।