आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। विद्यालयों में आपदा प्रबंधन को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आकलैंड हाउस स्कूल फॉर बॉयज़ ने DOERS नामक प्रतिष्ठित गैर-सरकारी संगठन के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह शिमला का पहला स्कूल बन गया है जिसने औपचारिक रूप से आपदा तैयारी व आपातकालीन प्रशिक्षण के लिए किसी NGO के साथ साझेदारी की है।
विद्यालय के प्रिंसिपल रूबेन जॉन ने कहा, “शिक्षा हमारा मूल उद्देश्य है, लेकिन सुरक्षा उसकी नींव है। एक स्कूल का सबसे पहला दायित्व है कि वह अपने छात्रों, स्टाफ और सभी आगंतुकों के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करे।
गत वर्ष, DOERS द्वारा विद्यालय में आयोजित आपदा प्रबंधन सत्र ने सभी को गहराई से प्रभावित किया। इसके परिणामस्वरूप, विद्यालय प्रशासन ने तय किया कि ऐसी गतिविधियां केवल औपचारिकता न होकर दीर्घकालिक और व्यावहारिक बनें। यह समझौता उसी सोच का विस्तार है, जिसके अंतर्गत अब छात्रों, शिक्षकों और अन्य स्टाफ के लिए नियमित प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे।
यह पहल न केवल स्कूल सुरक्षा को मजबूत करेगी, बल्कि संयुक्त राष्ट्र के 17 सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) के अनुरूप सामुदायिक सुदृढ़ता की दिशा में भी एक ठोस कदम मानी जा रही है।
DOERS के बारे में: Development of Environment and Eco-Friendly Resilience Society (DOERS) हिमाचल प्रदेश आधारित एक प्रमुख NGO है, जो आपदा जोखिम न्यूनीकरण, जलवायु सहनशीलता और आपातकालीन प्रशिक्षण जैसे क्षेत्रों में काम करता है। यह संगठन स्कूलों, संस्थानों और समुदायों को प्रशिक्षित कर हजारों लोगों को जीवन रक्षक कौशल प्रदान कर चुका है।