आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। एक तरफ जहां पूरा देश इस वक्त कोरोना महामारी के कारण परेशान हो तो वहीं विभिन्न समाज के लोग अपने अपने हसाब से इस संकट में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कुछ इसी तरह की कोशिश की है हाटेश्वरी माता मंदिर के गुर (माली ) पंडित ओम प्रकाश शर्मा ने। उन्होंने लोगों को कोरना महामारी से संबंधित दिशा-निर्देश व जागरूकता के लिए गाना गाकर समाज को सकारात्मक संदेश दिया है।
पंडित ओम प्रकाश शर्मा ने अपने गाए गाने के माध्यम से करोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है। पंडित ओम प्रकाश का गाया गाना पूरे प्रदेश में खूब सराहा जा रहा है। गीत के माध्यम से संदेश दिया है कि प्रधानमंत्री के बताए सुझावों व दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे और हर तरह की सावधानी बरतेंगे तो आप कोरोना सा काफी हद तक सुरक्षित रह सकतेल हैं। आपकी जागरूरता ही आपको इस महासारी के चंगुल में आने से आपको व आपके परिजनों को बचा सकती है।