आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला | राष्ट्रीय एकता दिवस के उपल्क्ष पर केंद्रीय विद्यालय सलोह में एकता दौड़ का आयोजन किया गया | इस मौके पर सर्वप्रथम प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों के द्वारा पटेल जी के जीवन पर प्रेरणादायी भाषण और कवितायेँ प्रस्तुत की गई | तदुपरांत सभी विद्यार्थियों के साथ अध्यापकों ने एकता शपथ ली | इसके बाद विद्यालय के प्राचार्य व सभी अध्यापकों ने एकता दौड़ में भाग लिया | एकता दौड़ के समन्वयक रविंदर सिंह ने विद्यार्थियों को एकता दिवस का महत्व समझाते हुए बताया कि किस प्रकार सरदार वलभ भाई पटेल ने आज़ादी की लड़ाई में भाग लिया व उन्होंने किस प्रकार देश की 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरो कर देश को एकता और अखंडता का पाठ पढ़ाया|
यह भी पढ़े:-अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ
इस मौके पर विद्यालय के लगभग 475 बच्चों ने एकता दौड़ में लगभग 5 किलोमीटर गाँव सलोह के लोगों को एकता दिवस के बारे में जागरूक किया | इस दौड़ में विद्यार्थियों के साथ साथ अध्यापक सतीश कुमार, सचिन कुमार, सीमा कुमारी, प्रदीप तंवर , शिल्पी मेहता , ईश्वर दास, प्रशांत यादव , आशिता कँवर आदि ने भाग लिया |