विश्वविद्यालय की टीम ने किया डिग्री कॉलेज राजगढ़ का निरीक्षण

0
6
वेवसाइट लोगो
वेवसाइट लोगो

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

राजगढ़। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय  की छः सदस्यीय टीम ने बीते कल डिग्री कॉलेज राजगढ़ का निरीक्षण किया गया। टीम में प्रो. एएमएस चौहान,  उप-कुलपति नामांकित सदस्य बीएससी. नॉन-मेडिकल विशेषज्ञ और सरकार नामांकित सदस्य डा. राजेश यादव रहे । इसके अतिरिक्त टीम में  डा. राजीव शर्मा बी.ए. विशेषज्ञ, डा. अमित सहगल बीएस.सी. मेडिकल विशेषज्ञ तथा टीकम राम बी.काम. विशेषज्ञ मौजूद रहे ।

टीम का स्वागत प्राचार्या डा. निवेदिता सहित शिक्षक व गैर- शिक्षक  वर्ग ने एन.एस.एस. के स्वयंसेवियों व एन.सी.सी. कैडिटस के साथ किया गया । टीम ने महाविद्यालय के सभी विभागों का निरीक्षण किया और मुलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। टीम द्वारा कॉलेज की कमियों  की सूची बनाई तथा जरूरी सामान की शीघ्र पूर्ति की बात कही।  पुस्तकालय की सुविधाओं पर संतोष व्यक्त करने के साथ ही किताबों की कमी को दूर करने की बात कही । उन्होंने मैदान व खेल की समस्याओं का भी संज्ञान लिया। अंत में प्राचार्या निवेदिता पाठक ने टीम का कॉलेज आने व समस्याओं का संज्ञान लेने पर आभार व्यक्त किया गया ।