आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। कैबिनेट बैठक टलने से हिमाचल शिक्षा विभाग ने स्कूलों में आने के लिए एसओपी जारी कर दी है। हिमाचल के स्कूलों में अभी भी नियमित कक्षाएं नहीं लगेंगी। अक्तूबर में भी पुरानी व्यवस्था ही जारी रहेगी। अभिभावकों की सहमति पर ही नौवीं से जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूल आने की अनुमति होगीं। केंद्र सरकार की ओर से बीते दिनों तय निर्देशों को ही शिक्षा विभाग ने प्रदेश में लागू किया है। वहीं सोमवार से प्रदेश के स्कूल.कॉलेजों में 100 फीसदी शिक्षक और गैर शिक्षक नियमित तौर पर आएंगे।
इसको लेकर शुक्रवार को शिक्षा सचिव राजीव शर्मा की ओर से निर्देश जारी हो गए हैं। केंद्र ने 15 अक्तूबर के बाद शिक्षण संस्थान खोलने का फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ा है। हिमाचल में इस बाबत नौ अक्तूबर को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में फैसला होना थाए लेकिन मुख्यमंत्री के क्वारंटीन होने के चलते बैठक टल गई है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने पुरानी व्यवस्था ही अक्तूबर में भी जारी रखने के आदेश जारी किए हैं। 12 अक्तूबर से स्कूल आने वाले सभी शिक्षकों और गैर शिक्षकों को नियमित कक्षाएं लगाने के लिए माइक्रो प्लान बनाना होगा। शिक्षा सचिव ने बताया कि अक्तूबर में ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। जो विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई से नहीं जुड़े हैंए उन्हें शिक्षक घर जाकर नोट्स उपलब्ध करवाएंगे। शिक्षकों और गैर शिक्षकों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही शिक्षण संस्थानों में प्रवेश मिलेगा। मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना और सैनिटाइजर और साबुन की व्यवस्था सभी शिक्षण संस्थानों में रहेगीं।