आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शिमला शहर को सुंदरता प्रदान करने, जंगलों को हरा-भरा बनाए रखने व वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए जंगलों के खाली स्थानों में पौधरोपण करना आवश्यक है । वे आज समरहिल के टीचर कॉलोनी में विश्वविद्यालय के हिंदी, भूगोल एवं शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लेने एवं पौधरोपण करने के उपरांत जानकारी देते हुए लोगों से आह्वान कर रहे थे ।

पौध रोपण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकन्दर कुमार, डीन ऑफ स्टडी प्रोफेसर अरविंद कालिया, डीन प्रोफेसर अरविंद कुमार भटट, डीन सीडीसी ज्योति प्रकाश, रजिस्ट्रार सुनील शर्मा, जिला परिषद सदस्य नीलम सरेक, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर नैन सिंह, ईसी सदस्य विपन्न कुमार शर्मा, विश्वविद्यालय कोट सदस्य बुधिराम, गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कुलदीप कुमार , सचिव कुलदीप ठाकुर, डीएसपी सुरेश चौहान, कार्यक्रम कोर्डिनेटर अजय कुमार अत्री, सह कार्यक्रम कोर्डिनेटर डॉ चमन लाल बंगा, वन विभाग से एसीएफ सौरभ झिंघता, डिप्टी रेंजर मनी राम ठाकुर व बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लिया ।