आदर्श हिमाचल ब्यूरों
जुब्बल। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जुब्बल में लगभग 10 करोड़ रुपए लागत से निर्मित शहरी आजीविका केंद्र के भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर दोनों मंत्रियों ने विद्यार्थियों और अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं, धर्माणी ने बताया कि यह भवन विशेष प्री-इंजीनियरिंग तकनीक से बनाया गया है, जो भूकंप जैसी आपदाओं में सुरक्षा प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि इसमें अधिकतम स्टील का उपयोग हुआ है, जिससे पर्यावरणीय नुकसान कम होता है और निर्माण लागत भी किफायती रहती है। भवन का निर्माण 18 महीने की समय सीमा में पूरा किया गया।
इस दौरान उन्होंने वर्तमान कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों का हवाला देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश की शिक्षा रैंकिंग 2021 में 21वें स्थान से बढ़कर 2025 में 5वें स्थान पर पहुंच गई है, जो एक बड़ी सफलता है। उन्होंने युवाओं को तकनीकी शिक्षा में सशक्त बनने और विभिन्न क्षेत्रों में तकनीक के इस्तेमाल के महत्व पर भी जोर दिया। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि जुब्बल और कोटखाई में तीन आईटीआई और एक इंजीनियरिंग कॉलेज चल रहे हैं, जहां प्रदेश और अन्य हिस्सों से विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने आईटीआई गुम्मा और जुब्बल में नए कोर्सेस जैसे इलेक्ट्रिकल वाहन, बीटेक सिविल इंजीनियर, सोलर टेक्निशियन, COPA आदि की जानकारी भी साझा की गई।
इसके अतिरिक्त, जुब्बल में खेल छात्रावास का नवनिर्मित भवन तैयार हो गया है, जहां वॉलीबॉल, कबड्डी और बैडमिंटन के प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान की जा रही है। प्रदेश में तकनीकी और खेल शिक्षा के विस्तार के लिए कई और परियोजनाएं प्रगति पर हैं, जिनमें 17 करोड़ रुपए लागत का शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान शामिल है। इस अवसर पर कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष मोती लाल डेरटा, ज़िला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, निदेशक हिमफेड भीम सिंह झौटा, स्थानीय पंचायत प्रधान ललिता औकटा, उप-प्रधान विनोद मोकटा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।











