च्योग बाजार में भीषण अग्निकांड, 6 से 7 दुकानों को हुआ नुकसान

0
4

शिमला: जिला शिमला के चयोग में आगजनी की घटना सामने आई है। सूचना सूचना के मुताबिक यह घटना 25 जून को घटित हुई जिसमें च्योग बाजार में कुछ दुकानों में आग लग गई। के मुताबिक इस आगजनी की घटना में 6 से 7 दुकानों को नुकसान होने की खबर है तो वहीं अभी तक किसी भी इंसान के इस दुर्घटना में हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।

आगजनी की खबर के बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आया और ताजा स्थिति के अनुसार आग पर फिलहाल नियंत्रण पा लिया गया है। इस दुर्घटना में कितने का नुकसान हुआ इसका अंदाजा फिलहाल तो नहीं लगाया जा सका है परंतु 6 से 7 दुकानों के हताहत होने की खबर है इसके अलावा गनीमत यह रही की इस अग्निकांड में किसी इंसान के जख्मी अथवा हताहत होने की खबर फिलहाल नहीं है।