आदर्श हिमाचल ब्यूरो
देहरादून।उत्तराखंड में करोना का का संक्रमण हर दिन रिकॉर्ड बना रहा है। बुधवार पांच मई की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुबाबिक 7783 नए संक्रमित मिले। ये अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। इससे पहले चार मई को 7028 नए कोरोना के संक्रमित मिले। वहीं, आज 127 मरीजों की कोरोना से मौत हुई।
इससे पहले सर्वाधिक 128 लोगों की मौत सोमवार तीन मई को हुई थी। वहीं, बुधवार को 4757 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। इसी माह अप्रैल में एक दिन में नए संक्रमितों के मामले में ये लगातार 11वीं बार है कि जब एक दिन में पांच हजार से ज्यादा संक्रमित मिले। वहीं, चार बार छह हजार, और दो बार सात हजार का आंकड़ा एक दिन में पार हो चुका है।
अब प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 59526 हो गई है। बुधवार को 432 केंद्र में 42268 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। साथ ही प्रदेश भर में 315 कंटेनमेंट जोन हैं।