उत्तराखंड: धामी सहित पुरानी मंत्री परिषद के ग्यारह सदस्यों ने ली शपथ, आज रात आठ बजे पहली कैबिनेट

0
3
पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाते हुए राज्यपाल बेबी रानी मोर्य ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई
पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाते हुए राज्यपाल बेबी रानी मोर्य ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई
 आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
देहरादून। राजभवन में रविवार शाम 5 बजे उत्तराखंड के  11वें मुख्यमंत्री के रूप में उत्तराखंड के खटीमा विधानसभा से दूसरी बार विधायक चुनकर आए पुष्कर सिंह धामी को राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। साथ ही पुष्कर सिंह धामी के पश्चात शपथ लेने वाले ग्यारह मंत्रियों में सर्व प्रथम सतपाल महाराज, डा. हरक सिंह राबत, बंशीधर भगत, यशपाल आर्या, विशन सिंह चुमफाल, सुबोध उनियाल, अरविंद पाण्डे, गणेश जोशी, डा. धन सिंह रावत, रेखा आर्या, स्वामी यतीश्वरा नंद ने पुनः शपथ ग्रहण की। समारोह ठीक 5बजकर 31 मिनट पर समाप्त हुआ।उसके बाद युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता का प्रांगण में हाथ हिलाकर आभार प्रकट किया। इस बार के समारोह में युवाओं की प्रसन्नता और उत्साह देखने योग्य था।

सीएम पद की शपथ लेते ही पुष्कर सिंह धामी एक्शन में नजर आए। उन्होंने कैबिनेट की पहली बैठक बुलाई है। रात आठ बजे बैठक की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश को विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर बनाए रखने के लिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूल मंत्र पर राज्य सरकार काम करेगी। अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि मैं युवाओं के बीच काम कर रहा हूं और मैं उनके मुद्दों को अच्छी तरह समझता हूं। कोविड ने उनकी आजीविका को प्रभावित किया है। हम उनके लिए स्थिति को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे और राज्य में रिक्त पदों पर युवाओं को नियुक्त करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि कठिनाइयां हैं लेकिन राज्य में पर्यटन और चार धाम यात्रा को फिर से शुरू करना हमारे लिए जरूरी आवश्यक है। मैं उम्र में छोटा हूं। पार्टी में हर कोई अनुभवी है। पार्टी ने मुझे यह अवसर दिया है। इसलिए यह मेरा कर्तव्य है कि मैं छोटे और पुराने सदस्यों को एक साथ रखूं और पार्टी और राज्य के काम को आगे बढ़ाऊं।