आदर्श हिमाचल ब्यूरो
देहरादून। अब देहरादून में जरूरी वस्तुओं की दुकानें दोपहर 2 बजे बंद हो जाएंगे। इसके साथ ही डोईवाला-मसूरी-हरबर्टपुर-विकासनगर में भी कर्फ़्यू लगा दिया गया है। कर्फ़्यू देहरादून नगर निगम-कैंट (डाकरा-गढ़ी-प्रेमनगर-क्लेमेंटाउन) के साथ ही 3 मई की सुबह 5 बजे तक रहेगा।
ये भी पढ़ें: https://www.aadarshhimachal.com/uttarakhand-state-government-offices-closed-till-may-1/
DM डॉ. आशीष श्रीवास्तव की तरफ से जारी आदेश में बढ़ते कोरोना को थामने के लिए नए क्षेत्रों को भी कर्फ़्यू के दायरे में लाया गया है। कर्फ़्यू के दौरान मेडिकल स्टोर-राशन-बेकरी-पशु चारा-सब्जी-फल-दूध और अन्य जरूरी वस्तुओं की दुकानें दोपहर 2 बजे तक खुली रहेंगी। पेट्रोल-डीजल पंप पूरे समय खुले रहेंगे। अभी तक ये छूट दोपहर 4 बजे तक थी। आदेश कल (29 अप्रैल) से लागू हो जाएगा।