वंदे भारत सिर्फ़ राष्ट्रगीत नहीं, बल्कि जीते-जागते राष्ट्र की आत्मा है : अनुराग सिंह ठाकुर

0
7

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शिमला में आयोजित स्मरणोत्सव कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर लोकसभा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि “वंदे भारत सिर्फ़ हमारा राष्ट्रगीत नहीं, बल्कि जीते-जागते राष्ट्र की आत्मा है। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् ने भारत की स्वतंत्रता संग्राम में राष्ट्रनायकों को एकजुट करने और देशभक्ति की भावना को प्रबल बनाने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है। अनुराग सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर कहा, “भारत की एकता, अखंडता और स्वाधीनता के महायज्ञ में राष्ट्रगीत का योगदान अनुपम और अतुलनीय है और आज जब वंदे मातरम् 150 वर्ष की गौरवगाथा पूर्ण कर रहा है, तब हमें उन राष्ट्रनायकों के प्रति कृतज्ञ होना चाहिए जिन्होंने इस गीत को भारत की आत्मा में बसाया है।

इस दौरान अनुराग सिंह ठाकुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रगीत के सम्मान में स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी करने को देश के गौरव का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् हर भारतीय के हृदय में बहने वाली वह भावना है जो हमें मातृभूमि की माटी और उसकी अस्मिता से जोड़ती है। इस कार्यक्रम के दौरान सांसद ठाकुर ने नागरिकों से अपील की है कि वे 7 नवम्बर से 26 नवम्बर तक देशभर में आयोजित वंदे मातरम् सामूहिक गायन कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लें और राष्ट्रगीत के प्रति अपने सम्मान और समर्पण को प्रकट करें।