बैठक में विभिन्न विकास कार्यों पर की चर्चा, पहलगाम में मारे गए निर्दोष लोगों के लिए रखा 2 मिनट का मौन

क्रमांक 05/05 शिमला, 03 मई, 2025

Ads

आदर्श हिमाचल ब्यूरों 

 शिमला । त्रैमासिक बैठक का आयोजन यहाँ उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन सभागार में किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष चंद्र प्रभा नेगी ने की।

बैठक से पूर्व सदन ने पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा तथा हमले के प्रति निंदा प्रस्ताव पारित किया।
बैठक में सदस्यों द्वारा गत बैठक में रखे गए प्रस्ताव एवं प्रश्नों पर सम्बंधित विभागीय कार्यवाही पर विस्तृत चर्चा की गई।

 

जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि सदन में सभी सदस्यों द्वारा उठाये गए प्रश्नों एवं प्रस्तावों पर विभागीय अधिकारी समय रहते उचित कार्यवाही अमल में लाये ताकि जिला के लोगों को घर द्वार पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सके।

 

उन्होंने कहा कि बैठक में जो भी अधिकारी अनुपस्थित हैं उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किये जाए ताकि आने वाली बैठक में सभी अधिकारी उपस्थित हो। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के उपस्थित न होने से क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति का पता नहीं चल पता है इसलिए सभी अधिकारियों का बैठक में उपस्थित होने आवश्यक है।
इस दौरान जिला में स्टाफ की कमी, पर्यटन, बागवानी, सड़कें, पानी, चिकित्सा, हिमुडा, पंचायती राज, राजस्व, वन, शिक्षा, पशुपालन, कृषि, सामाजिक न्याय, परिवहन निगम आदि से सम्बंधित विभिन्न प्रस्तावों एवं प्रश्नो पर विचार विमर्श किया गया।

 

बैठक में सदस्य नीमा जस्टा ने चौपाल क्षेत्र में हिमाचल पथ परिवहन निगम के रूट बंद होने एवं खराब बसों को लेकर मामले सामने रखे, जिसमें सम्बंधित विभागीय अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार की स्क्रैप पॉलिसी के तहत काफी बसे बंद करनी पड़ी हैं जिसकी वजह से काफी रुट बंद हुए है। उन्होंने कहा कि निगम के बेड़े में जल्द ही नई बसे शामिल की जा रही हैं जिससे यह समस्या खत्म होगी।

जिला परिषद सदय सुभाष कैंथला ने कुमारसैन या नारकंडा में जांच प्रदूषण केंद्र स्थापित करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि रामपुर से लेकर ठियोग तक जांच प्रदूषण केंद्र नहीं है। यदि यहाँ जांच केंद्र खुलता है तो लोगों को उचित सुविधा मिलेगी। इसके अतिरिक्त, उन्होंने नारकंडा में एंटी हेल गन स्थापित करने का भी आग्रह किया ताकि बागवानों को उसका लाभ मिल सके।
सदन में ग्राम पंचायतों की मनरेगा शेल्फों को पारित किया गया ।

अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा ने जिला परिषद सदस्यों से सीधा संवाद स्थापित किया तथा उन्हें विकासात्मक कार्यों में जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष सुरेंद्र रेटका, सदस्य गण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।