एसआईएस में भरे जाएंगे सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर के विभिन्न पद, आप भी करें आवेदन 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
ऊना।  एसआईएस इंडिया लिमिटेड रीजनल ट्रेनिंग एकादमी झबोला बिलासपुर द्वारा सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर भर्ती के लिए विभिन्न शिविर आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए एसआईएस इंडिया लिमिटेड रीजनल टेªनिंग एकादमी झबोला बिलासपुर भर्ती अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि सुरक्षा जवान व सुपरवाईजर भर्ती के लिए 24 अप्रैल को बीडीओ कार्यालय हरोली, 25 अप्रैल को बीडीओ कार्यालय अंब, 26 अप्रैल को बीडीओ कार्यालय गगरेट, 27 अप्रैल को बीडीओ कार्यालय बंगाणा तथा 28 अप्रैल को एसआईएस टेªनिंग झबोला शाहतलाई में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइज भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक पास होने के साथ-साथ शारीरिक मापदंड लम्बाई 168 सेंटीमीटर, सीना 80-85 सेंटीमीटर तथा उम्र 21 से 37 के बीच तथा वजन 56 किलोग्राम से ज्यादा और 90 किलोग्राम से कम होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 78073-06334 व 7060179415 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Ads