विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस पर भारद्वाज संस्थान में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

Various programs were organized at Bhardwaj Institute on World Tuberculosis (TB) Day

0
2

 

आदर्श हिमाचल,

करसोग। विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस पर करसोग में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसमें लोगों को टीबी के बारे में जागरूक किया। वहीं करसोग के भारद्वाज संस्थान के लीलाधर ठाकुर ने कहा कि आज भारद्वाज संस्थान के विद्यार्थियों के द्वारा पोस्टर मेकिंग, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी करवाई गई तथा विजेताओं को इनाम भी बांटे गए।

 

शिक्षार्थियों के द्वारा करसोग को टीवी फ्री बनाने का प्रण भी लिया गया । इस मौके पर डॉ. आशीष ,टीवी सुपरवाइजर एल.एस ठाकुर और बीपीएम विपिन कुमार , खंड चिकित्सा अधिकारी करनजीत सिंह समेत संस्थान के सभी विद्यार्थी मौजूद रहे हैं।