आनी में जल्द बनेगी सब्जी मंडी- अमर ठाकुर

0
1

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

आनी। उपमण्डल मुख्यालय आनी में जल्द एक भव्य सब्जी मंडी का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए आनी के किरण बाहर में 10 बीघा भूमि का चयन कर लिया गया है।यह बात शुक्रवार को एपीएमसी कुल्लू एवम लाहौल स्पीति के चेयरमैन अमर ठाकुर ने यहां एक पत्रकार वार्ता में कही।उन्होंने कहा कि आनी क्षेत्र सेब उत्पादन में बहुत ही अग्रणी है, यहां से हर वर्ष लाखों सेब की पेटियों का विभिन्न मंडियों में कारोबार होता है, और इस दिशा में एपीएमसी कुल्लू एवम लाहौल स्पीति किसानों व बागबानों की सुबिधा के लिए त्तपर है अमर ठाकुर ने कहा कि आनी विधानसभा क्षेत्र में हालांकि बागबानों की सुबिधा के लिए खेगसू व निरमण्ड में सब्जी मंडियां खोली गई हैं, मगर बाबजूद इसके आनी क्षेत्र के किसान बागबानों की मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार ने आनी में ही एपीएमसी की एक नई सब्जी मंडी खोलने का निर्णय लिया है, ताकि यहाँ के फल व सब्जी उत्पादक घर द्वार पर ही अपनी पैदावार का विपणन कर सकें।
     सब्जी मंडी के लिए यहां के किरण बाजार में 10 बीघा भूमि का चयन कर, इसकी वन मंजूरी की औपचारिकता भी पूरी कर ली है और अब जल्द ही इसका शिलान्यास किया जाएगा।एपीएमसी चेयरमैन अमर ठाकुर ने कहा कि आनी में प्रस्तावित सब्जी मंडी के निर्माण के अलावा यहां किसानों व बागबानों की सुबिधा यहां एक भव्य किसान भव्य व एक भव्य सामुदायिक  हॉल का निर्माण भी किया जाएगा। इसी प्रकार बंजार के दमोठी में भी सब्जी मंडी का निर्माण किया जाएगा।उन्होंने कहा कि हिमाचल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ठा, जयराम ने एपीएमसी की 200 करोड़ रु योजनाओं के शिलान्यास किए हैं, जिसमें जिला कुल्लू में 22 करोड़ रु से और खेगसू सब्जी मंडी में एक करोड़ रु की लागत से मंडियों का विकास किया जा रहा है।अमर ठाकुर ने इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जा आभार जताया है।