मणिकर्ण घाटी के मलाणा में हुआ वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चार लोग घायल, दो की हालत बेहद गंभीर

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के मलाणा मार्ग पर एक वाहन घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सवार चार लोग घायल हो गए है। जिनमें से दो लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। जिसके चलते उन्हें जरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के लिए रेफर कर दिया गया है। यह चारों लोग मलाणा क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।
पुलिस अधिक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया हैं कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। तथा हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका हैं। पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।