आदर्श हिमाचल ब्यूरो
सोलन। ‘वर्मा ज्वेलर्स सोलन’ ने फिर राष्ट्रीय स्तर पर इस वर्ष भी अब तक 2 राष्ट्रीय अवार्ड अपने नाम कर अपना डंका बजाया है। बीते वर्ष मिलाकर वर्मा ज्वेलर्स के नाम अब तक 8 अवार्ड हो चुके हैं। जिसे एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। वर्मा ज्वेलर्स हिमाचल प्रदेश का एकमात्र ज्वेलरी शोरूम हैं जिसके नाम 8-8 राष्ट्रीय अवार्ड हैं। वर्मा ज्वेलर्स के प्रबंध निदेशक अक्षय वर्मा ने इसे वर्मा ज्वेलर्स सोलन की एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए अपने ग्राहकों का विशेष रूप से धन्यवाद किया।
यह भी पढ़े:-बढ़ाल के सरहाना गाँव से राकेश मलोकटा ने भाजपा छोड़ की कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण
उन्होंने कहा कि 7 फरवरी को HYATT REGENCY, GURUGRAM में आयोजित समारोह में वर्मा ज्वेलर्स सोलन को “JEWELS OF NORTH ” कैटेगरी में “PMI अवार्ड-2024” से नवाजा गया। इसी के साथ 3 जनवरी को J W Marriott, Sahar, Mumbai में आयोजित समारोह में वर्मा ज्वेलर्स सोलन को “Retail Jeweller MD & CEO Awards 2024 ” कैटेगरी में “Retail Jeweller MD & CEO अवार्ड-2024” से नवाजा गया।