हिमाचल उत्सव की अंतिम संध्या में उद्योग व स्वास्थ्य क्षेत्र के दिग्गज सम्मानित

0
19

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

सोलन। हिमाचल उत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में प्रदेश के औद्योगिक और स्वास्थ्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया। उद्योग विभाग के अतिरिक्त निदेशक तिलक राज शर्मा को प्रदेश की औद्योगिक प्रगति और प्रशासनिक दक्षता में विशेष योगदान के लिए हिमाचल गौरव अवॉर्ड से नवाजा गया। उनका यह सम्मान सोलन जिला उद्योग विभाग के जिला प्रबंधक ने मुख्य अतिथि, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल के हाथों ग्रहण किया। स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए एलक्युरा हेल्थकेयर हॉस्पिटल को Healthcare Innovation & Service Excellence Award से सम्मानित किया गया। यह अस्पताल उन्नत लैप्रोस्कोपिक, एंडोस्कोपिक, लेजर सर्जरी और एन्डोक्राइनोलॉजी जैसी आधुनिक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करता है, जिससे प्रदेश के मरीजों को बड़े शहरों का रुख करने से राहत मिली है।

इस दौरान एलक्युरा हेल्थकेयर के फाउंडर और मेडिकल डायरेक्टर डॉ. साहिल शर्मा को Excellence in Advanced Surgery & Healthcare Leadership Award से सम्मानित किया गया। डॉ. शर्मा ने हिमाचल में अत्याधुनिक सर्जिकल तकनीकों को लागू कर स्वास्थ्य सेवा के नए मानक स्थापित किए हैं। उनकी नेतृत्व क्षमता और किफायती स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के प्रयासों को विशेष रूप से सराहा गया। इन पुरस्कारों ने प्रदेश की औद्योगिक और स्वास्थ्य क्षेत्र की प्रगति को उजागर करते हुए हिमाचल उत्सव की शोभा बढ़ाई।