उप राष्ट्रपति का अपमान नही सहेंगे, शिमला में बीजेपी ने किया प्रदर्शन

राज्यपाल को ज्ञापन देकर राष्ट्रपति से की कठोर कार्यवाही की मांग

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। संसद परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज शिमला में विरोध प्रदर्शन किया है। भाजपा ने जिलाधीश और राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की।

यह भी पढ़े:- सदन के तीसरे दिन विपक्ष ने किसानों की तरह पगड़ी बांधकर और बाल्टियों में दूध भरकर विधानसभा परिसर में किया प्रदर्शन

भाजपा नेता सुरेश भारद्वाज ने कहा कि उप राष्ट्रपति देश का दूसरा सबसे बड़ा संवैधानिक पद होता है। उसका अपमान करना शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि धनखड़ किसान परिवार और जाट समाज से आते हैं। पहले भी इस तरह प्रधानमंत्री का अपमान किया गया है। आज आम परिवार से निकलकर लोग सर्वोच्च पद तक पहुंचे है वह इन लोगों से बर्दास्त नही हो रहा है। यह देश के किसानों का अपमान है। इसे बर्दास्त नही किया जायेगा। बीजेपी राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्यवाही की मांग कर रही है।