गुड़िया मर्डर केस में पीड़िता की मां हाईकोर्ट में फिर करेगीं याचिका दायर

0
3
gudiya murder case
gudiya murder case

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। कोटखाई गुड़िया मर्डर केस में एक नया मोड़ ले लिया है। पीड़ित की मां फिर से हाईकोर्ट में याचिका दायर करेगीं। पीड़िता की मदद के लिए मदद सेवा ट्रस्ट भी आगे आ गया है। बीते वीरवार को गुड़िया की मां की याचिका की सुनवाई के दौरान सर्वोच्च न्यायालय ने पाया कि हिमाचल हाईकोर्ट ने मामले में स्वतरू संज्ञान लिया था। यह जानकारी सांझा करने के लिए मदद सेवा ट्रस्ट के प्रेस सचिव विकास थापटा ने शुक्रवार को शिमला में पत्रकार वार्ता की जिसमें विकास थापटा ने कहा कि मदद सेवा ट्रस्ट इस मामले में गुड़िया के परिजनों की मदद कर रहा हैं और आने वाले सप्ताह में पीड़िता की मां इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका भी दायर करेगीं क्योकि गुड़िया के परिजन मामले की जांच से बिल्कुल संतुष्ट नहीं है।

पहले गैंगरेप से जांच शुरू की गई जो बाद में चिरानी को आरोपी बनाकर निपटा दी गई। गांधीनगर फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट और नार्को टेस्ट को भी दरकिनार किया गया। इस मामले में दोबारा जांच होनी चाहिए। आपकों बता दें कि कोटखाई के दांदी जंगल में गुड़िया स्कूल से लौटते वक्त मृत पाई गई थी। हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को दिया था लेकिन इस दौरान जेल में पूछताछ के दौरान एक नेपाली को भी मौत के घाट उतार दिया गया, जिसके आरोपी आईजीए एसपी समेत नौ पुलिसकर्मी बनाए गए। सीबीआई ने मामले में एक चिरानी नीलू को गिरफ्तार किया। उसे ही इस हत्या और दुराचार का आरोपी बनाकर मामले में कोर्ट में चालान पेश किया। अब कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है।