वीडियो वायरल: नशे की हालत में सांप से खेलना पड़ा भारी, सांप ने जीभ पर काटा, हुई मौत

चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स नशे की हालत में एक सांप को पकड़ उसे दुलार रहा है. वहीं, वायरल वीडियो का दूसरा पहलु भी सामने आया है, पता चला है कि सांप के काटने की वजह से उक्त शख्स की मौत हो गई है.

Ads

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो उपमंडल सलूणी की ग्राम पंचायत करवाल के संध्वार गांव का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में सांप के साथ खिलवाड़ करते हुए उक्त शख्स की पहचान देवो (38) पुत्र नंदू के रूप में हुई है. घटना रविवार शाम की है जब देवो नशे की हालत में अपने सामने से गुजर रहे एक सांप को पकड़ कर उसके साथ खेल करने लगा, उसी दौरान सांप ने देवो की जीभ पर डस दिया और उसकी मृत्यु हो गई.

यह पूरा वाक्य वहां मौजूद बच्चों ने फ़ोन में रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि देवो लोगों के सामने आपनी निडरता का दिखवा करते हुए, सांप को पकड़ कर उससे जबरदस्ती कभी अपने हाथ पर तो कभी मुंह में डंक मरवाने लगा. पहले तो सांप अपनी जान बचाने के लिए व्यक्ति के चंगुल से छूटने का प्रयास करता रहा लेकिन जब वह छूट नहीं पाया तो गुस्से में आकर उसने देवो के मुंह को डंस लिया.

घटना घटित हो जाने कुछ देर बाद उसने सांप को छोड़ दिया लेकिन मुंह में सर्पदंश के कारण देर शाम को जीभ से शरीर में जहर फैलने से उसकी मौत हो गई. आसपास के लोगों ने बताया कि देवो घर में अकेला रहता था और आए दिन ऐसी हरकत करता रहता था.

ग्राम पंचायत करवाल के प्रधान सुरेंद्र कुमार का कहना है कि उनको देवो की मौत की सूचना मिली और घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर देखने से लगता है कि देवो ने जबरदस्ती सांप को पकड़ कर अपने मुंह में डंक मरवाया है.