यूको बैंक अंचल कार्यालय के आई टी विभाग ने लगाई प्रदर्शनी
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। महिला एवम बाल विकास निदेशालय शिमला के सौजन्य से पीटर हाफ में अग्रणी जिला कार्यालय शिमला द्वारा Digit All के थीम पर सतर्कता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यूको बैंक अंचल कार्यालय के आई टी विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई तथा डिजिटल माध्यमों जैसे मोबाइल बैंकिंग नेट बैंकिंग एटीएम भीम एप क्यूआर कोड आदि की जानकारी दी। इसके साथ इन माध्यमों का प्रयोग सतर्कता पूर्वक करने का आव्हान किया।
यह भी पढ़े:- शिक्षण संस्थाओं को बंद करना समाधान नहीं – एबीवीपी
जिला अग्रणी प्रबंधक भीमा दत्ता ने उपस्थित लोगों को डिजिटल माध्यमों का महत्व बताते हुए इसके प्रचार प्रसार का आग्रह किया ताकि कैश लेस इकोनॉमी के केंद्र सरकार के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके
इस अवसर पर अंचल प्रमुख प्रदीप केसरी जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। आई टी प्रमुख देवेंद्र कलसी असीम चौधरी भी उपस्थित रहे।