आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि प्रदेश सरकार के जिस मंत्री पर भ्रष्टाचार की जांच विजिलेंस कर रही है,उसे जांच के चलते अपने पद से हट जाना चाहिए।उन्होंने कहा है कि मंत्री के पद पर रहते हुए कोई भी जांच निष्पक्ष नही हो सकती। कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए राठौर ने कहा कि हालांकि यह मामला उनके ध्यान में मीडिया में छपी खबर के बाद ही आया है,पर इससे साफ है कि कही न कही दाल में काला है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस कोरोना काल मे जो भ्रष्टाचार के आरोप सरकार पर लगाए थे,उनकी पुष्टि होती है।
राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री को इसकी निष्पक्ष जांच करवाई जानी चाहिए।उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्हें लगता है जांच के नाम पर इसकी लीपापोती ही होगी,और इस मामलें को दबाने का पूरा प्रयास किया जायेगा।उन्होंने कहा कि सचिवालय में सेनेटाइजर मामला हो,या स्वास्थ्य विभाग में घूसकांड हो इन सबकी जांच कुछवा चाल में लीपापोती ही हो रही है।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर ने कहा कि उन्हें पहले लगता था कि दाल में कुछ काला है,पर यहां तो सारी दाल ही काली है।प्रधानमंत्री का वह कथन की न खाऊंगा, न खाने दूंगा, पूरी तरह असत्य साबित हो रहा है।