कसुम्पटी विस में विजय ज्योति सेन ने चलाया  डोर टू डोर प्रचार अभियान

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला। कसम्पटी निर्वाचन क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी रही विजय ज्योति सेन द्वारा ं घर घर जाकर लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के प्रपत्र बांटे जा रहे हैं । विजय ज्योति सेन ने बताया कि उनके द्वारा अभी तक दस से अधिक गांव को दौरा करके लोगों को तीन-तीन प्रपत्र की प्रतियां बांटने के अतिरिक्त कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क और फेस कवर वितरित किए गए है। इस दौरान इनके द्वारा लोगों की पानी, बिजली इत्यादि समस्याओं को भी सुना गया और संबधित अधिकारियों को समस्या का निदान बारे निर्देश भी दिए गए ।
यह भी पढ़ें: प्रदेश सरकार ने केन्द्र के दबाब में लिया बाहरी लोगों को प्रदेश के अंदर प्रवेश का यह गलत फैसला – कुलदीप सिंह राठौर
उन्होने अपने प्रवास के दौरान विशेषकर महिलाओं से मोबाईल पर आरोग्य सेतू एप्प भी डाउनलोड भी करवाए गए । बता दें कि कसुम्पटी भाजपा मंडल आगामी 2022 के चुनाव में कांग्रेस के अभेद्य किला को फतह करना चाहती है जिसके लिए भाजपा कार्यकर्ता  अभी से जुट गए हैं ।
उन्होने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों बारे जानकारी देने के उददेश्य से कसम्पटी निर्वाचन क्षेत्र भाजपा द्वारा कसुम्पटी निर्वाचन क्षेत्र मे ंयोजनाबद्ध ढंग से डोर टू डोर प्रचार अभियायन आरंभ किया गया है । जिसके प्रथम चरण में  निर्वाचन क्षेत्र के पांच हजार घरों को लक्षित करकें प्रचार सामग्री वितरित की जा रही है। इनका कहना है कि अभी तक केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर आधारित प्रचार सामग्री की केवल 15 हजार प्रतियां प्राप्त हुई है और दूसरे चरण में इस विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक घर को कवर कर लिया जाएगा ।

Ads