विकास ठाकुर को बनाया जिला हमीरपुर का स्वीप आईकन (प्रतीक प्रतिनिधि)

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

 

 

हमीरपुर:  आगामी विधानसभा निर्वाचन को देखते हुये जिला हमीरपुर में मतदाताओं को जागरूक करने हेतू भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम को विधानसभा क्षेत्रों में जोर शोर से चलाया जा रहा है।

 

 

इस कार्यक्रम को धार देने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त देब श्वेता बनिक ने रजत पदक विजेता (भारोत्तोलन, कॉमनवैल्थ गेम्स-2022) विकास ठाकुर को जिला हमीरपुर का स्वीप आईकन(प्रतीक प्रतिनिधि) नियुक्त किया। इस अवसर पर उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, एडीएम, सहायक आयुक्त, तहसीलदार व नायब तहसीलदार (निर्वाचन) हमीरपुर व समस्त जिला निर्वाचन कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

 

 

इस मौके उपायुक्त ने विकास ठाकुर को टोपी व शाल भेंट कर सम्मानित किया तथा प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। उपायुक्त ने विकास ठाकुर से युवाओं को 1 अक्तूबर 2022 की अहर्ता तिथि के आधार पर मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने व आगामी विधानसभा निर्वाचन में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिये प्रेरित करने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर विकास ठाकुर ने उन्हें जिला स्वीप आईकन नियुक्त करने के लिये उपायुक्त का धन्यावाद किया।