विक्रमादित्य सिंह ने चायली में ग्रामीण विकास कार्यों का किया उद्घाटन

0
5

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला शहर से सटी ग्राम पंचायत चायली में 40 लाख रुपए की लागत से चौड़ी होने वाली चायली खुर्द सड़क का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि सरकार शहरी क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण पंचायतों के समान विकास पर जोर दे रही है। उन्होंने बताया कि सड़क का ग्रेड सुधार कर अंतिम छोर तक चौड़ी की जाएगी और बस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और मेटलिंग कार्य के लिए शीघ्र बजट का प्रावधान किया जाएगा।

इस दौरान मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि चायली से शिमला बस अड्डा तक लोगों की आवागमन सुविधा के लिए प्राइवेट टैक्सी चलायी जाएगी, जब तक एचआरटीसी की इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध नहीं होतीं और साथ ही गड़ावग गांव के सीवरेज प्लांट में पाई गई कमियों का समाधान किया गया है। विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि सतलुज के साथ लगते शकरोली क्षेत्र से शिमला शहर तक एक बड़ी पेयजल योजना बनकर लगभग तैयार है, जिससे चायली पंचायत को भी पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने चायली में पुराने सामुदायिक भवन को हटाकर नया भवन बनाने की घोषणा की और इसके अलावा विधायक निधि से सड़क मरम्मत, सोलर लाइट्स, कच्चे-पक्के रास्ते और अन्य विकास कार्यों के लिए 15 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

इस कार्यक्रम के दौरान “मंत्री आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं और अधिकारियों के सहयोग से अधिकांश का समाधान सुनिश्चित किया गया। इस कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।