आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला ग्रामीण क्षेत्र के ओगली पंचायत में करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, इस दौरान उन्होंने जनसभा और महिला सम्मेलन को भी संबोधित किया। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि विकास कार्य किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि सभी के सहयोग से होता है। उन्होंने बताया कि सिराज क्षेत्र में पिछले ढाई साल में रखे गए लक्ष्यों में से 90 फीसदी हासिल किए जा चुके हैं, इस अवसर पर करीब 40 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण क्षेत्र में 200 करोड़ रुपये की लागत से सड़क जाल बिछाया जा रहा है, जो अगले दो वर्षों में पूरा हो जाएगा। उन्होंने महिलाओं की आय बढ़ाने पर जोर देते हुए बताया कि जलोग में मिल्क कलेक्शन सेंटर की स्थापना और दुग्ध सहकारी समितियों का गठन किया जा रहा है।
इस दौरान मंत्री ने 19.25 करोड़ रुपये की पेयजल योजना का भी लोकार्पण किया, जो पनदोआ खड्ड से केल बागड़ी तक आठ ग्राम पंचायतों के लिए तैयार की गई है, इस योजना से करीब 14,658 लोगों को प्रति दिन 70 लीटर पानी उपलब्ध होगा। विकास कार्यों के तहत मंत्री ने कडारघाट-पलग-सेरकड़ी सड़क और चेवड़ी-सेरकड़ी सड़क का लोकार्पण किया और साथ ही चार नई सड़कों का शिलान्यास भी किया गया। उन्होंने कडारघाट में आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटर का लोकार्पण भी किया। इस कार्यक्रम के दौरान 42 महिला मंडलों को सिलाई मशीन वितरित की गई। इस मौके पर एसडीएम, मुख्य अभियंता, जिला परिषद सदस्य, ब्लॉक अध्यक्ष, युवा कांग्रेस और पंचायत समिति के अधिकारी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।











