विक्रमादित्य सिंह ने कुफरीधार-शनोल सड़क का किया शिलान्यास

0
10

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला ग्रामीण क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान कुफरीधार में आयोजित कार्यक्रम में कुफरीधार से शनोल सड़क का शिलान्यास किया। यह सड़क मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 2.16 किलोमीटर लंबाई में 90 लाख रुपये की लागत से निर्मित की जाएगी और परियोजना के लिए प्रारंभिक तौर पर 20 लाख रुपये की राशि जारी कर दी गई है। इस अवसर पर मंत्री ने मूलबरी देवनगर पंचायत में “मंत्री आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देशों के तहत प्रदेश भर में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना लागू की गई है, जिससे दुर्गम क्षेत्रों को बेहतर सड़क सुविधा से जोड़ा जा रहा है।

इस दौरान मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने जानकारी दी कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में इस योजना के तहत अब तक 2 करोड़ 40 लाख रुपये स्वीकृत किए जा चुके हैं और देव नगर से घनाहट्टी सड़क की मेटलिंग के लिए 1 करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं, जिसका कार्य दीपावली के बाद शुरू किया जाएगा। रूपनाला से थाची बझोल मार्ग को 8 करोड़ रुपये की लागत से अपग्रेड किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके पिछले ढाई साल के कार्यकाल में क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 25 लाख रुपये की राशि दी जा चुकी है और साथ ही, उन्होंने विधायक निधि से मूलबरी देवनगर पंचायत को 5 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता देने की घोषणा भी की है।

कैबिनेट मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में शिमला ग्रामीण क्षेत्र में करीब 1500 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए गए। उन्होंने क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा और उन्होंने स्थानीय जनता से आह्वान किया कि 13 अक्टूबर को ऐतिहासिक रिज मैदान शिमला में वीरभद्र सिंह की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में भाग लें। मंत्री ने बताया कि इस वर्ष प्रदेश में भारी आपदा से करीब 4000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और अब मानसून थमने के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों की बहाली का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आपदा प्रभावित परिवारों को राहत राशि बढ़ाकर 1.3 लाख रुपये से 7 लाख रुपये कर दी गई है। इस कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन बीडीसी सरोज शर्मा, जिला परिषद सदस्य प्रभा वर्मा, पंचायत प्रधान निमावती शर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अरुण ठाकुर, महिला कांग्रेस पदाधिकारी कविता कंवर समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे है।