विक्रमादित्य सिंह 26 से 28 अक्टूबर तक शिमला ग्रामीण विस क्षेत्र के प्रवास पर

0
13

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह 26 से 28 अक्टूबर, 2025 तक शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में प्रवास करेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। इन प्रवक्ता के अनुसार, मंत्री 26 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काइना में विज्ञान प्रयोगशाला के अतिरिक्त कक्ष का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद प्रातः 11.20 बजे पाहल में नाबार्ड के तहत नियोट-घैनी-देवीधार सड़क तथा पाहल-बैनला-घाट कोटला सड़क की आधारशिला रखेंगे और इसी दिन राजकीय उच्च विद्यालय बमोट के परीक्षा हॉल का उद्घाटन करेंगे और तत्पश्चात जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसी दौरान 27 अक्टूबर को प्रातः 11.30 बजे मंत्री ग्राम पंचायत चायली में चायली खुर्द संपर्क सड़क का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह ‘मंत्री आपके द्वार’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। 28 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे जलोग में सेराज की विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए पंडोआ खड्ड पेयजल आपूर्ति योजना का उद्घाटन करेंगे, इसके बाद कड़ारघाट से पलाग सेरकेरी रोड और चेबरी से सेर्करी संपर्क सड़क का उद्घाटन करेंगे। इसी दिन नाबार्ड के तहत डोमेहर से नवी रोड, कांडा से लुनु, डीजीबीआर रोड से ग्रेहना तक और शरावग से खाल तक संपर्क सड़क का शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र भवन कढ़ारघाट का उद्घाटन करेंगे और 4 बजे जलोग में महिला सम्मेलन/जनसभा की अध्यक्षता करेंगे, मंत्री का यह तीन दिवसीय प्रवास क्षेत्रीय विकास कार्यों की निगरानी और जनता से संवाद का अवसर माना जा रहा है।