विक्रमादित्य सिंह घनाहट्टी और क्योंथल में करेंगे खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

0
11

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला| लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह 31 अगस्त 2025 को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान, वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनाहट्टी और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर क्योंथल में अंडर-14 बालक/बालिका टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे।

सरकारी प्रवक्ता द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, लोक निर्माण मंत्री 31 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे घनाहट्टी में आयोजित अंडर-14 बालक/बालिका टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे और इसके बाद, वह सायं 4 बजे रामपुर क्योंथल में अंडर-14 बालक टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे। विक्रमादित्य सिंह के इस दौरे का उद्देश्य खेलों को बढ़ावा देना और युवा खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करना है।