आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह 17, 18 व 19 जनवरी, 2024 को जिला शिमला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि विक्रमादित्य सिंह 17 नवम्बर को प्रातः 11 बजे चौपाल उपमण्डल के बमटा में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
यह भी पढ़े:- राष्ट्रीय युवा दिवस व लोहड़ी के पावन पर्व पर किया हुनरबाज कार्यक्रम का आयोजन, कड़क ठंड में भी नाटी पर झूमे छात्र
उन्होंने बताया कि लोक निर्माण मंत्री 18 जनवरी को प्रातः 11 बजे शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पाहल में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इसके पश्चात् वह पंचायत सामुदायिक भवन बाग की आधारशिला भी रखेंगे। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को लोक निर्माण मंत्री प्रातः 11 बजे रामपुर विधानसभा क्षेत्र के तकलेच में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इसके पश्चात् वह विभिन्न सड़कों के स्तरोन्नत कार्य की आधारशिला रखेंगे, जिसमें सुंगरी से बरांदली सड़क, भाली से भालटीधार सड़क, माशनु से भालीधार सड़क, बरकाल से तकलेच सड़क तथा तकलेच से खनोरटू सड़क शामिल है।